February 21, 2025

हनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर निकाली गई 51वीं भव्य शोभा यात्रा

0
IMG-20231111-WA0023
Spread the love

फरीदाबाद, 11 नवंबर : हनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय श्री सनातन धर्म महाबीर दल फरीदाबाद द्वारा 1 बी ब्लॉक स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण से दोपहर 3 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण से निकाली गई इस 51वीं शोभा यात्रा में हनुमान जी महाराज के अनेक सुंदर स्वरूपों का दर्शन झांकियों के माध्यम से कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से श्री राम दरबार , छाती चीरते हुए हनुमान जी, सिंदूरी हनुमान जी , हनुमान दरबार, उड़ते हुए श्री हनुमान जी महाराज का सुंदर स्वरूप एवं पंचमुखी हनुमान जी का भव्य रूप देखने को मिला। यात्रा दोपहर 3 बजे मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर एन.एच.1, एन.एच.5, एन.एच.4, एन.एच.3, एन.एच.2 एन०एच०1 होते हुए रात्रि 9.30 बजे मंदिर प्रांगण में आकर ही समाप्त हूई। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के प्रधान एवं पूर्व महापौर नगर निगम अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार) ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उदयभान (प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा कांग्रेस कमेटी) एवं श्री ए. सी. चौधरी (पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार ) ने की। यात्रा आरंभ करने से पूर्व विधिवत रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद दोपहर 2-30 बजे झंडा पूजन, 3 बजे शोभायात्रा प्रस्थान और रात्रि 9 बजे पारितोषित वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा का इतिहास बड़ा गौरवशाली है। आज से ठीक 5 दशक पहले अखिल भारतवर्षीय श्री सनातन धर्म महाबीर दल फरीदाबाद 1 बी ब्लॉक की ओर से हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा की शुरूआत हुई थी। जब यहां पर एक छोटा सा मंदिर था। उस समय मंदिर समिति से जुड़े पूर्व प्रधान स्व ० गोविंद राम कुमार, स्व ० बनवारी लाल कुमार, स्व ० मोहनलाल कुमार, स्व ० रामशरण कुमार, स्व ० श्रीराम कुमार, स्व ० रोशनलाल चावला, स्व ० नरसिंह दास, स्व ० राम प्रकाश चक्रवर्ती, स्व ०खान चंद कुमार, स्व ० दीवानचंद दलपति, स्व ० कर्मचंद, स्व ० रवेल चंद कुमार, सव० दीवानचंद गुलाटी, स्व ० मनोहरलाल गुलाटी, सव० गोवर्धनदास चोपड़ा, स्व ० शकुंतला देवी, स्व ०पुष्पा जोशी व अन्य कई स्वयं सेवको ने एक बैठक में इस बात पर जोर दिया कि अपने क्षेत्र के लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए एक स्कूल भी बनवाया जाए, ताकि बच्चे नि:शुल्क अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। अब इसके लिए फंड जुटाने की बात आई तो, हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा के माध्यम से इस पर सहमति बनी। उसी दिन से यह तय हो गया कि हर वर्ष दीपावली से पहले वाले दिन शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो क्रम यथावत आज भी जारी है। आज भव्य मंदिर प्रांगण में अखिल भारतवर्षीय श्री सनातन धर्म महाबीर दल फरीदाबाद की तरफ से सैंकड़ों बच्चों को बेहतरीन वातावरण में शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां से बच्चे पढ़ने के बाद आज बड़े पदों पर पहुंच चुके हैं। मंदिर कमेटी के प्रधान अशोक अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा निकाले जाने वाली यह शोभा यात्रा शहर में निकलने वाली यात्राओं में सबसे लम्बी होती है और 14 किलोमीटर की यात्रा को श्रीराम के 14 वर्ष के बनवास से जोड़ा जाता है। यह यात्रा एन.एच.1 से शुरू होकर बी के चौक, नीलम चौक, एन.एच.5, एन.एच.4, एन.एच.3, एन.एच.2 से होते हुए पुन: एन.एच.1 पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में आकर समाप्त होती है। इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होते हैं। साथ ही साथ भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी माता, हनुमान जी के विविध स्वरूप, भगवान शिव, लक्ष्मी नारायण, कृष्ण भगवान की सुंदर झांकियों के साथ शहर के प्रमुख बैंड एवं पीटी शो शामिल होते हैं। लोग अपनी गलियों के चौराहों एवं घरों की छत पर खड़े होकर इस शोभा यात्रा का आनंद उठाते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *