February 21, 2025

550वां प्रकाशोत्सव राज्यस्तर पर 4 अगस्त को सिरसा में आयोजित किया जाएगा : सीमा त्रिखा

0
123
Spread the love

Faridabad News, 22 July 2019 : गुरु नानकदेव जी का 550वां प्रकाशोत्सव राज्यस्तर पर 4 अगस्त को सिरसा में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर से श्रद्धालुओं द्वारा भागीदारी की जाएगी। गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व 4 अगस्त को सिरसा की पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर बडख़ल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रकाश वर्ष पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और व्यवस्था पर गहन चर्चा की गयी। श्रीमती त्रिखा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व को मनाएगी। आगामी 4 अगस्त को सिरसा में इस पर्व को मनाने के लिए राज्य स्तरीय कार्यकम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी जिसमें फरीदाबाद जिला अग्रणी रहेगा। श्रीमती त्रिखा ने बताया कि सरकार ने महापुरुषों के जन्मदिन को सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया हुआ है। इसके तहत जिला व राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने गुरू दरबार साहिब गुरूद्वारे, बीके चौक पर उपस्थितजनों की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कई जरूरी सुझाव भी प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों और अन्य देशों में रहने वाले सिख समुदाय के लोग भाग लेंगे। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि इसे ऐतिहासिक बनाने को लेकर प्रशासन सजग है। अतिथियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। समारोह के दौरान कई स्थानों पर लंगर प्रसादी की व्यवस्था होगी। सभी स्थानों से आए संगत के लोग नगर कीर्तन करेंगे।

मोहन सिंह भाटिया, मोहललाल अरोड़ा, महेन्द्र नागपाल, अमरजीत सिंह अहूजा,गुरूरिंद्र सिंह अहुजा, अजय जुऩेजा, राम जुनेजा, दर्शन सिंह, संतोष सिंह, कमलजीत सिंह, तरनजीत सिंह, राजकुमार अरोड, बहादुरसिंह सबरबाल, मंजीत सिंह, समंदर सिंह, कुलदीप सिंह, रमेश सहगल, नवीन भाटिया, सुरेन्द्र सिंह मदान, मंजीत सिंह चावला, एसएस अहूजा, रविन्द्रपाल कौर, जतिन्द्र कौर, प्रीतपाल सिंह, अशोक खत्री, जोगिन्द्र सिंह नाागी, कुलदीप सिंह साहनी, एसके सिंह, कमल आहूजा, जोगिन्दर सिंह खालसा, आनंद प्रकाश गुलाटी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *