Faridabad News, 24 Sep 2019 : विजय रामलीला के 68 वर्ष पुराने इतिहासिक मंच का 23 सितंबर 2019 को किया उद्घाटन, सुबह 11 बजे विधिपूर्वक श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रोल करने वाले कलाकारों ने की देव पूजा, फिर हवन आरती कर मंच का पूजन किया गया। शाम को कमेटी द्वारा रामायण का एक भव्य महा दृश्य तैयार किया गया जिसमे रावण अभिमान में आकर कैलाश उठा लेता है और उसका अभिमान तोड़ने के लिए भगवान शंकर पाँव का अंगूठा छुआ कर कैलाश के नीचे ही रावण दबा देते हैं, शिव तांडव स्त्रोत की रचना कर, शंकर को प्रसन्न करने पैर रावण बाहर आता है और वरदान के रूप में शंकर से चन्द्रहास प्राप्त करता है, शंकर के रोल में जतिन भाटिया और रावण के रोल में टेकचंद का गज़ब प्रदर्शन देख दर्शकों में तालियों की आवाज़े गूंजती रही । माननीय बड़खल विधयिका श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला व निगम पार्षद मनोज नासवा जी का ढोल बाजो के साथ भव्य स्वागत हुआ। मंच पर पधारे कई अन्य उद्योगपति और राजनितग्यो कि गरिमामयी उपस्तिथि में उद्धघाटन किया गया। सभी पधारे महानुभावों को चेयरमैन सुनील कपूर, वाइस चेयरमैन टेकचन्द और महा सचिव सौरभ कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली मथुरा से आई रंगारंग झांकियो का प्रदर्शन किया गया। उमड़ी भीड़ ने भरपूर आनंद लिया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।