फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर -15 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी और विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40 -40 ओवर का था और यह मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी को 90 रन से हराया। विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया । स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.3 ओवर में 10 विकेट पर169 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए क्रिश पाल ने 57 रन, करण पासवान ने 29 रन, ऋतिक ने 22 रन, कृष्णा ने 11 रन बनाए | विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए अंकित और अलोक यादव ने 3 – 3 विकेट, चिराग और लक्ष्य व् सचिन ने 1-1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी ने 21.5 ओवर में 10 विकेट पर 79 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए चिराग यादव ने 40 रन, अखिल ने 10 रन बनाए। स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाजी करते हुए नकुल और आयुष अवस्थी ने 3 – 3 विकेट, राज सागर ने 2 विकेट, विजय और करण पासवान ने 1-1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष अवस्थी को दिया गया (स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी से )
बेस्ट बल्लेबाज अश्व्विन भंडारी (कालका मनीराम क्रिकेट अकादमी )
बेस्ट गेंदबाज राज सागर (स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी )
मैन ऑफ द टूर्नामेंट राज सागर (स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी )