7 साल की बेटी 15 अगस्त से गायब, नहीं मिला अब तक कोई सुराग

0
1143
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 68, IMT से एक गरीब की 7 साल की बेटी 15 अगस्त से गायब है, सदर थाना बल्लभगढ़ में 15 अगस्त से ही FIR दर्ज है लेकिन पुलिस अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका है।

गरीब ऊदल प्रजापति पीछे से गाँव टटम, थाना महराजपुर, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन फरीदाबाद सेक्टर-68 में मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। उनके 1 बेटा और 4 बेटियां सहित पांच बच्चे हैं।

ऊदल ने बताया कि उनकी बेटी पूजा 15 अगस्त 2018 को शाम 6 बजे के करीब सेक्टर-68, मकान नंबर 198 से गायब हो गयी। उस वक्त उसनें छींटदार फ्रॉक और नीली पजामी पहन रखी थी। बच्ची का रंग सावला है जबकि पैरों में चप्पलें हैं। पुलिस से बच्ची को जल्द ढूँढने की मांग की गयी है।

आज पीड़ित परिवार ने मीडिया और फरीदाबाद वासियों से भी बच्चो को ढूँढने में मदद मांगी। बच्ची मिलने पर मोबाइल नंबर : 9285585421, 7388449572 पर सूचित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here