Faridabad News, 03 Nov 2018 : गौरक्षा वाहिनी युवा वाहिनी ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर गौ तस्करो को धरदबोचा और उनसे काफी मात्रा में गौ की खाल बरामद की। यह जानकारी देते हुए गौरक्षा वाहिनी युवा वाहिनी ट्रस्ट के संरक्षक अशोक बाबा, महासचिव विक्रम फौजी ने बताया कि उन्हें शाम 7 बजे गुप्त सूचना के अनुसार गो रक्षा के प्रधान विकास, एडवाइजर सुरेंद्र रावत को साथ में लेकर सीआईए 56 के इंचार्ज आनंद सागवान के सहयोग से गो तस्करों के द्वारा गो की 700 ताजी खाले 10 टायर ट्रक में भरकर पलवल होते हुए केली पुल पार करके जेसीबी चौक में दो गो तस्करों से बरामद की। सीआईए 56 इंचार्ज आनंद सांगवान ने बताया कि यह मॉस लगभग 700 किलो था और पूरी तरह से ताजी था क्योकि इससे रक्त बह रहा था।
उन्होने बताया कि इस मुहिम में सीआईए 56 इंचार्ज आनंद सांगवान का विशेेष सहयोग रहा जिन्होने गौ रक्षा युवा वाहिनी के द्वारा मिली जानकारी पर तुरंत एक टीम जिसमें सीआईए सुभाष, अनूप, विक्रमए सीटू को गठित कर गो रक्षा युवा वाहिनी के अशोक बाबा, विक्रम फौजी, सुरेंद्र रावत, रिंकू डागर,सोनू भाटी, सुंदर, विजय यादव, दीप सरदार, नरेश, राजू भंडारी, राजीव, अनिल यादव, सुरेंद्र गोलाए पुष्पेंद्र पंडित, अशोक मलेरिया के साथ मिलकर गौ तस्करों के द्वारा ले जाए जा रही गौ माता की 700 ताजी खालो को बरामद किया। उन्होने बताया कि सरकारी पशु विभाग के डॉक्टर व उनकी पूरी टीम ने भी सैंपल लिया वह सैंपल भरने के बाद यह माना कि यह सभी खाले गाय की है जो कि सभी खाले ताजा है और एक दो दिन पुरानी ही है। इस मौके पर अशोक बाबा, विक्रम फौजी व सुरेन्द्र रावत ने कहा गौ तस्करो के खिलाफ हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए ताकि हमारी गायो को इस तरह से मौत के घाट ना उतारा जाये। उनहोंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए हम सभी को आगे आना होगा।