February 22, 2025

श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी से 71 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

0
159
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2019 : श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी लिंक रोड़ सेक्टर-28 में संगीतमय श्रीमद़ भागवत कथा की शुरूआत बड़ी धुमधाम से की गई। इस अवसर पर पंडित महेन्द्र कुमार शुक्ला (व्याकरणाचार्य) चित्रकूट आश्रम, वृन्दावन धाम, मोहित चौधरी, श्वेता चौधरी, शीला देवी, गीता देवी, इन्द्रा देवी, भाजपा नेत्री रेनू चौधरी (दिल्ली), अनगंपाल बैंसला, कृष्ण कुमार, विजय कुमार, पंडित रामजी शास्त्री, व अन्य महिलाओं ने सर्वप्रथम हनुमार मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मंदिर सें 71 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जोकि सेक्टर-28 कार मार्किट, दस नम्बर भट्टा, सामुदायिक केन्द्र रोड़, हुड्डा मार्किट होते हुए कथा स्थल पर पहुंची जहां पूरे विधि विधान से पंडित महेन्द्र कुमार शुक्ला (श्रीधाम चित्रकूट आश्रम, वृन्दावन) द्वारा कलशों की स्थापना की गई। इस मौके पर मोहित चौधरी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में भक्ति भाव की भावना जागृत होने के साथ साथ मन को शांति भी मिलती है। उन्होनें कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में प्रभु की भक्ति में मन लगाने वाले को सदा सुख मिलता है। इस अवसर पर गीता देवी ने कहा कि ईश्वर द्वारा बताए मार्ग पर चलने वाले को हमेशा समृद्वि के साथ-साथ वैभव भी मिलता है। इंसान को कभी ईष्या नहीं करनी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए। उन्होनें कहा कि भागवत 6 अगस्त से 13 अगस्त मंंगलवार तक होगी और मंगलवार को ही दोपहर 12 बजे भण्डारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *