Faridabad News, 26 Jan 2021 : श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल 1 बी ब्लॉक एनआईटी फरीदाबाद में आज बड़ी धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि नवजीवन गोसाई, राकेश दीवान एवं रमेश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया एवं स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमे सदीप (अंडर 14) नेशनल क्रिकेट में, दीक्षा (जुडो कराटे) डिस्ट्रिक लेवल और विशाल जिसने ज़ी टीवी के डांस इंडिया डांस कार्यक्रम में भाग लिया।
पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा/मौजूदा प्रधान श्री सनातन धर्म महावीर दल ने कहाकि कहा कि आज हम 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ है और यह आज़ादी शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, उद्धम सिंह, सुभाष चंद्र बोस, तात्या टोपे, टीपू सुल्तान, अब्दुल गफार खान, सीमांत गाँधी, महात्मा गाँधी जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं और अब जरुरी था देश के लिए देश का सविधान लिखा जाए तब बाबा साहेब ने भारत का सविधान लिखा और लगभग 2 साल 11 महीने की मेहनत के पश्चात बाबा साहेब ने देश का संविधान लिखा एवं तत्कालीन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री एवं बहुत सारे देश भक्तों की रहनुमाई में 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया।
अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सुषमा विरमानी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करा एवं विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की पुनः हार्दिक शुभकामनाएं दी।