बड़खल के दशहरा मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
1248
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपमण्डल बड़खल के दशहरा मैदान में 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम अजय चोपड़ा ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। उपमण्डल बड़खल के दशहरा मैदान में 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम अजय चोपड़ा ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।  इस पावन दिवस पर उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों को नमन किया। इसके साथ ही मैं उन बहादुर वीर सैनिकों को भी सलाम करता हॅूं जिन्होंने आजादी के बाद भी देश की एकता व अखण्डता और सीमाओं की रक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा प्रदेश का अविस्मरणीय योगदान रहा है। इस अवसर पर परेड कमाण्डर एसआई श्री दर्पण सिंह द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का धर्मेन्द्र कुमार, एनसीसी नेवल विंग का सचिन शर्मा, स्काउट्स का नेतृत्व अश्विनी कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने मनमोहक पी.टी. शौ व शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर एसीपी राधेश्याम, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुनेश चैधरी, तहसीलदार विकास के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here