अपने अंदर के रावण का अंत कर श्री राम के आदर्शाे को अपनाने का ले संकल्प : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा पंजाबी सभा द्वारा संयुक्त रूप से 74वें दशहरा पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पार्षद धनेश अदलक्खा ने की वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सूर्यास्त के उपरांत रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ इत्यादि के पुतलों का विधिवत रुप से दहन किया और उपस्थितजनों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है इसलिए आज इस त्यौहार के दिन हम सभी को अपने अंदर के रावण का अंत करके भगवान श्री राम के आदर्शाे को अपनाना चाहिए, तभी सही मायनों में राम राज्य की स्थापना हो पाएगी। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने सभी अतिथियों का फूलों का बुक्के व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक धनेश अदलक्खा व पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने संयुक्त रुप से सभी को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस बार सर्व समाज के लोग मिलकर इस पर्व को मना रहे है, इसलिए इस पर्व पर आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देने का काम करे। इस अवसर पर श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने बताया कि शनिवार दोपहर श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कि कल्याण सिंह चौक, आर्य समाज रोड से होते हुए दशहरा ग्राउंड पहुंची। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। राजेश भाटिया ने बताया कि श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर वर्षाे से भव्य दशहरा पर्व का आयोजन करता आ रहा है और दूसरे राज्यों से आए कलाकार रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण इत्यादि के पुतले बनाते है और लोग दूर-दराज से यहां दशहरा पर्व देखने आते है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाे ने इस बार मिलकर दशहरा पर्व मनाया है, इस पर्व के माध्यम से समाज में सुख-समृद्धि व भाईचारे की कामना की जाती है।
उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दशहरा पर्व को भव्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की, जिसके लिए वह उनके आभारी है। इस मौके पर निवर्तमान महापौर सुमन बाला, पूर्व पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।