February 19, 2025

75 दिवसीय मेगा इवेंट – नाटक ‘बालीगंज 1990’ का हुआ मंचन

0
471
Spread the love
फरीदाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में आयोजित हो रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत शनिवार शाम को नाटक ‘बालीगंज 1990’ का मंचन किया गया। नाटक में एक अधूरी प्रेम कहानी, रहस्य व नफरत को बड़े ही अलग ढंग से प्रस्तुत किया गया।
संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद मिलकर जुनेजा फाउंडेशन व एफआईए के सहयोग से फरीदाबाद में नया भारत मैं हूं भारत नाम से 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इस इवेंट के तहत शनिवार रात को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक ‘बालीगंज 1990’ का मंचन किया गया। नाटम का लेखान व निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया, जबकि इसमें बॉलीबुड अभिनेता अनुप सोनी व प्रियंका शर्मा ने अभिनय किया। नाटक में प्रेम व रहस्य का अनोखा समावेश देखने को मिला। इसमें कार्तिक व वासुकी की की कहानी दिखाई गई, जिसमें प्रेम था। कार्तिक नौकरी की तलाश में शहर चला जाता है और वासुकी का परिवार उसकी शादी किसी और से कर देता है। 4 साल बाद कार्तिक की मुलाकात वसुकी से उसके घर पर होती है। वासुकी के मन में कार्तिक के प्रति एक ऐसा भाव जगा दिया जिसमें प्यार भी था और नफरत भी थी। दोनों में पुरानी यादों को लेकर बातें होती हैं और जैसे – जैसे नाटक आगे बढ़ता है नए – नए रहस्य खुलते हैं। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि यह मेगा इवेंट 15 अगस्त तक चलेगा, जिसके चलते हर वीकेंड पर नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। इस वीकेंड पर हुए नाटकों के आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरीटेज व रेटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ का पूरा सहयोग मिला। मौके पर सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन राकेश गुप्ता, अंशु गुप्ता, अजय जुनेजा, जगत मदान, अतुल सहगल, पल्लवी अग्रवाल, अनूप, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *