निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर में 80 लोगो ने कराई जांच

0
870
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Sep 2021 : भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा एवं शतायु मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक द्वारा सेक्टर-16 में निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 80 लोगो ने अपना पंजीकरण कराया और इस सुविधा का लाभ उठाया। इसमें डॉक्टर ललित अग्रवाल,डा0 रूचिका मगंला, डा0 रोहित, डा0शतायु अग्रवाल और डा0 दिव्या अग्रवाल ने लोगों के रोगों का निदान किया। रिया अग्रवाल ने स्ट्रेस एवम तनाव कम करने की एकसरसाईज कराई तथा मीसा बंसल ने लोगो को खानपान परहेज के बारे में जाग्रित किया तथा 10 लोगों की फिजियोथेरपी भी की गयी। इसके अलावा बीपी,शुगर,मोटापे की जांच तथा खराब नसो की भी जांच की गई। डॉक्टर ललित अग्रवाल ने बताया कि मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है। मनुष्य का स्वास्थय जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा। उन्होनें बताया कि इस प्रकार के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होते है। डॉक्टर ललित अग्रवाल ने बताया कि जो व्यक्ति अपने शरीर के प्रति जागरूक नहीं होता उसे बिमारियों का सामना करना पड़ता है। जब तक हमारा शरीर हष्ट पुष्ट नहीं रहेगा तब तक हमारा कोई भी काम करने का मन नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here