February 21, 2025

8वीं कक्षा के छात्र आदि प्रिय द्वारा बनाई पेंटिग देख लोगों ने दांतो तले ऊगली दबाई

0
qq
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2018 : आज के इस युग में जहां बच्चे मोबाईल और इंटरनेट को अपनी ऊगलियों पर नचाते है वहीं एक छात्र ऐसा भी है जिसने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपनी ऊगलियों के जादू से देवी देवताओं, देश के महान नेताओं और प्रकृति की नायाब पेटिंगस बनाकर सचमुच कमाल कर दिया है। सेक्टर-15 जिमखाना क्लब में इस छात्र ने अपनी आध्यात्मिक और प्रेरक आर्ट प्रर्दशनी का प्रर्दशन दो दिन के लिए किया जिसे लोगों ने ना केवल सराहा ब्लकि उसकी पेटिंगस को खरीदा भी। सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल एनएच-5 फरीदाबाद में कक्षा आंठवी में पढऩे वाले उभरते चित्रकार आदि प्रिय ने बताया कि उन्हें चित्रकारी में कोई शौक नहीं था लेकिन एक वर्ष पूर्व स्कूल से मिले छुटियों को होमवर्क में उन्हें कुछ चित्र बनाने को दिए गए थे। उन चित्रों को बनाते बनाते वो उसमें ऐसे रम गए कि उन्हें चित्रकारी अच्छी लगनी लगी और उनके द्वारा बनाए गए चित्रों को देखकर उनका पूरा परिवार बहुत प्रभावित हुआ। पिता ने मेरे अंदर छुपी प्रतिभा को पहचाना और मुझे चित्रकारी करने के लिए प्रेरित किया। आदि प्रिय ने बताया कि मैने अभी तक लगभग 40 के करीब पेटिंगस बनाई है जिसमें भगवान श्रीगणेश, भगवान बुद्व से लेकर देश के महान नेताओं जैसे सरदार बल्लभ भाई पटेल, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, सदी के महानायक अभिताभ बच्चन मशहूर गायिका लता मंगेशकर और प्रकृति पर आधारित पेंटिगस शामिल है। उन्होनें बताया कि भारत सरकार के विभाग भारतीय सांस्कूतिक सम्बंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा उनकी पेंटिंस से प्रभावित होकर 10 से 14 दिसंबर को नई दिल्ली के आजाद भवन में उनकी पेटिंगस को प्रर्दशन के लिए आर्ट गैलेरी की जगह उपलब्ध कराई गई थी वो भी बिल्कुल निशुल्क। आदि प्रिय ने बताया कि उनके स्कुल के 12वीं कक्षा के कोरिडोर में उनकी बनाई गर्ई पेंटिंगस आज भी लगी हुई है इसके अलावा स्कूल में लगने वाले मेलों में भी वो अपनी पेंटिगस का प्रर्दशन करते है। उन्होनें बताया कि सेक्टर-15ए की मार्किट में भी स्ट्रीट एगजीबिशन के नाम से उन्होनें प्रर्दशनी लगाई थी। आदि प्रिय ने बताया मेरे पूरे परिवार खासकर पिता जी और छोटे भाई ने हिमांशु प्रिय ने बहुत प्रेरित किया था जिसका नतीजा है कि आज उनकी पेंटिगस लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ साथ उनके घरों की भी शोभा बढ़ा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *