वैक्सीनेशन कैंप में 933 लोगों को कोरोना बचाव की डोज लगाई गई: अभाविप

0
598
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Sep 2021: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीसरे मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन दिनांक -17/सितंबर/2021 को लखानी धर्मशाला एनआईटी 2 में किया गया। जिला मिडिया संयोजक रवि पांडे ने कहा कि कोविड शिविरों में जाकर अवश्य ही टीकाकरण करवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह तीसरा मेगा वैक्सीनेशन कैंप है जिसमें पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप में 933 लोगों को कोरोना बचाव की डोज लगाई गई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निरंतर जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर कैंप का आयोजन करवा रहे हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हराने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसीलिए लोगों को भ्रांतियों में आए बगैर वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।अभाविप के एनआईटी नगर मंत्री संचित शर्मा ने कहा कि हम और हमारा परिवार कोरोना महामारी से तभी सुरक्षित रहेगा जब हम सभी मिलकर टीके लगवाएगें और दूसरे लोगों को भी टीके लगवाने के प्रेरित करेगें। इस अवसर पर जिला एसएफएस सह संयोजक दीपक भारद्वाज, कला मंच जिला संयोजक गायत्री राठौर, निकेत तिवारी, आकाश गुप्ता, आदित्य मौर्य, सुमित शर्मा, सोनू लोधी, कृष्णा पांडे, सुरज प्रधान, चंदन ठाकुर, समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here