“हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ” का 99 सदस्यीय दल “सीनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में भाग लेने के लिए गोवा रवाना हुआ

0
725
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Aug 2021 : ‘स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ गोवा’ के तत्वावधान में दिनांक 26 से 29 अगस्त 2021 तक मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम, दयानन्द बंदोडकर क्रीड़ा संकुल, पेडेम, मापुसा गोवा में “सीनियर एवं मास्टर्स राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है।

‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक प्रदेश महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की 99 सदस्यीय टीम आज रवाना हुई जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के 87 खिलाडी एवं 12 अधिकारी एवं रेफ़री भाग ले रहे हैं। हरियाणा प्रदेश की टीम में शामिल सभी खिलाडियों का चयन पिछले दिनों संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता में किया गया था।

‘वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं पैरामिलिट्री फोर्सेज के लगभग 1500 महिला और पुरुष खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है, प्रतियोगिता में किकबॉक्सिंग के सभी सात इवेंट्स जैसे पॉइंट फाइट, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लो किक, के वन रूल्स एवं म्यूजिकल फॉर्म्स को सीनियर एवं मास्टर्स केटेगरी में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में देश के बेहतरीन खिलाडी का चयन कर आगामी एशियाई, विश्व चैंपियनशिप एवं छठे एशियाई इंडोर गेम्स 2022 में भाग लेने के लिए एक टीम तैयार की जायेगी।

“फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के जिला अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने बताया की ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल की अगुवाई में प्रदेश की टीम में शामिल फरीदाबाद जिले की टीम में बतौर खिलाडी के रूप (कुल 38 खिलाडी) में शामिल योगेंदर कुमार, जीवन ज्योत कौर, सुमित ग्रेवाल, विशाल मल्होत्रा, पंकज महरा, गुरनूर कोहली, अजय थापा, निशा सोनी, कामिनी शेट्टी, चेतन प्रकाश, टीकाराम, आयेशु, प्रियंका सैनी, हरवीन कौर, पुनिता, सुजाता, पायल, रेखा, मेहुल मल्होत्रा, रणजीत कुमार झा, रोहित सिंह, अमन, अजय वर्मा, सुधीर सक्सेना, अरुण कुमार यादव, मुकुल विश्वकर्मा, सुमित, मुकेश, तरुण नागर, अरुण बैंसला, रविंदर सिंह, ललिता, स्वेता, हेमलता, सुप्रीत सिंह, अंजुल राठी, योगेश राणा, मंजीत सिंह भाग ले रहे हैं।

टीम कोच फरीदाबाद के अजय सैनी एवं सोनीपत के सुधीर कुमार को बनाया गया है एवं टीम मैनेजर के रूप में राम प्रकाश एवं सचिन कुमार होंगे. प्रदेश से बतौर राष्ट्रीय रेफ़री की भूमिका में सीमा सैनी, जसवंत सिंह, संदीप राव, सचिन कुमार, दीपक कुमार, नवीन सिहाग, उमा मुवाल होंगे।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. प्रधान सचिव उच्च शिक्षा एवं टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा सरकार ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों में अशोक चौधरी, अरुण बजाज, वीरभान शर्मा, शरद भसीन, नरेश चावला, अशोक गोयल, पवन कुमार अग्रवाल, राजेश गोस्वामी एवं अजय अग्रवाल ने भी टीम के खिलाडियों एवं अधिकारीयों को अपनी शुभकामनायें दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here