Faridabad News : हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावां की तैयारी को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी की एक मंथन मीटिंग नई दिल्ली में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी संयोजक अरविन्द्र केजरीवाल ने की। जबकि मीटिंग में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद, प्रदेश पर्यवेक्षक अभिनव राय, सचिन गौड, धर्मबीर भड़ाना, गिर्राज शर्मा, रणबीर चंदीला एवं मंजु गुप्ता आदि मौजूद थे। मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनावां के साथ-साथ हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावां की तैयारियां को लेकर बातचीत की गई। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावां की तैयारियां एवं पार्टी की गतिविधियों को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा के सभी कार्यकर्ताआें को प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावां की तैयारियां में जुटने और लोगां के बीच जाकर पार्टी की नीतियां एवं रीतियां का प्रचार-प्रसार करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि आम आदमी पार्टी अब दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और सत्ता पर काबिज होगी, क्योंकि हरियाणा की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है और लोगां में प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष है। मुख्यमंत्री मनोहर के राज में निजी स्कूल व अस्पतालों को खुली लूट की छूट दे रखी और आम जनता को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली मनोहर सरकार में भ्रष्टाचार चरम है। अगर हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाती है, तो दिल्ली की तर्ज पर बिजली हाफ-पानी माफ होगा और बेहतर एवं सस्ती शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। फरीदाबाद से मीटिंग में भाग लेने पहुंचे आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि श्री केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी हरियाणा में चुनाव लडेगी और सभी 90 की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में पार्टी सीटों पर चुनाव जीतेगी और प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। आज की मीटिंग में सभी कार्यकर्ताआें को अपनी-अपनी जिम्मेवारी सौंप दी गई है।