Faridabad News, 30 March 2020 : कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में चहुंओर मददके हाथ उठ रहे हैं। कोरोना की महामारी से निपटने के लिए सामाजिक संस्थारोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ने सरकार का साथ देने का निर्णय लिया है।क्लब ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामान उपलब्ध कराने के लिए जिलारेडक्रास सोसायटी को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद का चैक सोसायटी के सचिवविकास कुमार को सौंपा। चैक प्रधान ओपी गुलाटी, प्रोजेक्ट चेयरमैन जगदीशसहदेव, पूर्व प्रधान अनिल राहत व नरेश वर्मा ने रेडक्रास सचिव को सौंपा।इस मौके पर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिएराज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ओपी गुलाटी वजगदीश सहदेव ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई केवलसभी के एकजुट प्रयासों से ही जीती जा सकती है इसलिए इस विषम परिस्थितिमें राज्य सरकार व उसके सहयोगी संगठनों को हरसंभव मदद प्रदान करना हम सभीकी जिम्मेदारी है।वहीं जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने रोटरी क्लबपफरीदाबाद सेंट्रल का आर्थिक मदद के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुएकहा कि सामाजिक संगठनों का जिला रेडक्रास को आर्थिक सहयोग मिल रहा है औररेडक्रास गरीब व जरूरतमंदों लोगों को खाद्य सामान के साथ-साथ फेस मास्क,गल्वस व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने की पूर्ण व्यवस्था कर रहा है।विकास कुमार ने हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जगदीश सहदेव पिछलेकरीब आठ वर्षों से रेडक्रास को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ हर प्रकार कायोगदान देते आ रहे हैं।