एक दिवसयीय एन.एस.एस. कैंप में जल ही जीवन है विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
997
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 May 2019 : गर्मी के मौषम में पानी की कमी को लेकर आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई.टी.(फरीदाबाद ) में स्कूल एन.एस.एस.इकाई के प्रभारी सुशील कणवा के मार्ग दर्शन में स्वयंसेवको के सहयोग से स्कूल प्रांगण में पानी को दूषित होने से बचाने व पानी का सही इस्तेमाल करने के उपायों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन कर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता , स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर इस कार्यशाला को सफल बनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सचिव , रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद बी बी कथूरिया व स्कूल एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी सुशील कणवा ने स्वयंसेवको को बहुत ही बारीकी से जल प्रदूषण के कारण व उपायों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि पूर्व सचिव रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद श्री बी बी कथूरिया व कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने स्वयंसेवको को बताया की किस प्रकार छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर हम पानी बचा सकते है आज धरती के सभी जल सनसाधनों को मिलाकर पूरी धरती पर 71 प्रतिशत पानी है जिसमे से केवल 0.4 प्रतिशत साफ पानी पीने योग्य या सिचाई के योग्य है अभी समस्या भयानक नही है परन्तु अगर पानी को नही बचाया गया तो आने वाले समय में समस्या विस्फोटक हो सकती है । कार्यक्रम के बाद स्कूल एन.एस.एस.इकाई के प्रभारी सुशील कणवा की अगुवाई में पानी बचाने की अपील के लिए एन आई टी नम्बर 3 की गलियों में स्वयंसेवको द्वारा एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसको मुख्य अतिथि पूर्व सचिव रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद श्री बी बी कथूरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , जिसमे एन.एस.एस.इकाई के स्वयंसेवक , जल बचाओ –जीवन बचाओ ..जल है तो कल है आदि के नारे लगाते हुए एन.आई.टी. नम्बर 3 की गलियों में घूमें । इस अवसर पर लाइफ मेंबर रैड क्रॉस दर्शन भाटिया, विद्यालय इंचार्ज राजेश शर्मा, प्राध्यापक शिव दत्त, डॉक्टर जितेन्द्र शर्मा, वीरेंद्र पाल, राकेश शास्त्री, तारा चंद आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला के उपरांत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रथम, दिवतीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चो को मुख्य अतिथि पूर्व सचिव रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद श्री बी बी कथूरिया ने पुरुस्कार भी बांटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here