युनि बॉक्स शॉपिंग के द्वारा 29 जुलाई को एक फैशन शो का आयोजन किया जाएगा

0
1200
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : युनि बॉक्स शॉपिंग के द्वारा 29 जुलाई को आर्य ऑडिटोरियम मे एक फैशन शो आयोजित किया जा रहा है | इस फैशन शो का मुख्य उद्देश्य युनि बॉक्स शॉपिंग वेबसाइट की लॉन्चिंग है इस कंपनी के फाउंडर दुष्यंत सहगल ने हमें बताया की इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे बैठे हमें सस्ता और अच्छा सामान मिल जायेगा | युनि बॉक्स शॉपिंग के द्वारा आयोजित फैशन शो का नाम युनि बॉक्स शॉपिंग फैशन वीक रखा गया है| इस फैशन शो मे बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटी भी आने वाले है | इस फैशन शो मे कई स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले है | युनि बॉक्स शॉपिंग फैशन वीक के ऑडिशन 24 जून से शुरू होने वाले है | इस फैशन शो के ऑडिशन फरीदाबाद मे भी किये जायेगे और जो ऑडिशन को पास कर लेगा उसे 29 जुलाई को फिनाले मे मौका मिलेगा साथ ही साथ उन्हें मॉडलिंग करने के लिए ट्रेंड और उनका पोर्ट फोलियो भी बनाया जायेगा और जो भी विनर होगा उसे कैश अवार्ड और विनर का खिताब मिलेगा | युनि बॉक्स शॉपिंग फैशन वीक मे तीन प्रकार की केटेगरी होगी – स्टाइलिश किड्स, मिस्टर एंड मिस और मी एंड मॉम, यानी इस फैशन वीक मे माँ अपने बच्चे के साथ रैंप वाक करती नज़र आएगी | युनि बॉक्स शॉपिंग फैशन वीक मे कई फैशन डिज़ाइनर भी अपने डिज़ाइन पर सेंट करने वाले है | जिस से नए डिज़ाइनर को भी मौका मिलेगा | युनि बॉक्स शॉपिंग के फाउंडर दुष्यंत सहगल ने सबको बताया की इस कॉमपिटिशॅन का मग्सत सिर्फ कॉमपिटिशॅन करवाना ही नहीं बल्कि सभी को आपस मे जोड़ना भी है और साथ ही साथ ये भी बताया की इस प्लेट फॉर्म के माद्यम से कोई भी अपना सामान घर बैठे बेच भी सकेगा और कई लोगो को काम भी मिलेगा | युनि बॉक्स शॉपिंग और भी बहुत कुछ करने वाली है और साथ के साथ उनस भी को धन्यवाद किया जो इसमे पॉर्टिस पेट करने वाले है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here