मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच कैम्प लगाया गया

0
1241
Spread the love
Spread the love
Faridabad News: मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा एलपिस कान्वेंट स्कूल जीवन नगर फरीदाबाद में निशुल्क नेत्र जांच कैम्प लगाया गया। कैम्प में 21 लोगों का चयन मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए कराया गया। कैम्प में 408 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई, 300 लोगों को मुफ्त चश्में, दवाईयां वितरण की गईं। आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि ऐसे कैम्प लगाने से जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलता है। कार्यक्रम मे  स्कूल के चेयरमैन एल. आर. मदान व राजेश मदान का विशेष सहयोग रहा। कैम्प में मुख्य रूप से संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, वीरेंद्र चावला, सुनील यादव, किशनजीत ढंग, सरदार मनजीत सिंह, राजकुमार मामोरिया, मनोज पटेल, धर्मेंद्र पटेल, रोशन, अतुल, सचदेवा राणा, प्रताप यादव, राकेश चंडालिया, सचिन तिवारी, दीपक कथूरिया आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here