सैक्टर-10 में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

0
943
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मानव सेवा समिति व सहयोगी संस्था रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस एवं सर्वोदय अस्पताल सैक्टर-8 के संयुक्त तत्वातान में मानव भवन, सैक्टर-10 में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 132 मरीजों ने जांच करवा कर इस शिविर का लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में पेट, दांत, अस्थमा एवं ष्वास रोगों की जांच की गई एवं ब्लड शुगर, बीपी और ईसीजी की सुविधा निःशुल्क सर्वोदय हॉस्पिटल की टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई।

समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बताया कि सर्वोदय अस्पताल से रोेकष त्यागी, डा0 वीर सिंह सहरावत, डा0 विपिन, डा0 वरुण रंधावा एवं डा0 अजय ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के रोशन लाल बोरड़, अमर बंसल छाड़िया, तिलकराज षर्मा, केदारनाथ अग्रवाल, नरेंद्र मिश्रा, अरुण आहूजा, प्रदीप टिबड़ेवाल, बांके लाल सितोनी, वैभव मंगला एवं महिला मंडल की उषाकिरण शर्मा, राज राठी, रमा सरना, षुशमिता भौमिक, दिव्या चंदा, सरिता गुप्ता, सीमा मंगला एवं संघमित्रा कौशिक ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here