राजस्थान एसोसिएशन के द्वारा राजस्थान भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
857
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Jan 2020 : राजस्थान एसोसिएशन के द्वारा राजस्थान भवन पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सहयोगी संस्था तेरापंथ युवक परिषद, मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस की तरफ से स्वर्गीय सुनील लढ्ढा की स्मृति में राजस्थान भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लढ्ढा ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है, हमे न केवल खुद रक्तदान करने चाहिए बल्कि औरो को भी प्रेरित करना चाहिए। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संकेत लूणिया ने बताया कि परिषद अपने सेवा उपक्रम के अंतर्गत निरंतर रक्तदान का आयोजन करती रही है। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष हुलास गट्टानी ने कहा, की युवा मंच वर्ष पर्यन्त देश भर में रक्तदान का कार्य करता है, न केवल शिविर बल्कि तुरंत जरूरत के समय मंच के साथी सदैव रक्तदान हेतु तत्पर है।

कार्यक्रम संयोजक संजीव जैन ने बताया कि रक्त एक ऐसी चीज है, जिसकी आपूर्ति और मांग में हमेशा अंतर रहता है, यह एक छोटा सा प्रयास है।

इस शिविर में 83 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस कार्यक्रम में मधुसूदन लढ्ढा, संजीव जैन, गौतम चौधरी, नारायण शर्मा, श्याम कांकाणी, राजकुमार अग्रवाल, लक्ष्मीपत लूणिया, उमेश झवर, अरुण बजाज, विजय नाहटा, संजय दुगड़,विमल खण्डेलवाल,आई सी जैन, मधुसूदन माटोलिया,विवेक बैद, विनोद भंसाली, आनंद सेठिया, राजेश जैन, भरत बेगवॉनी, निकुंज गुप्ता, राजेन्द्र मूंदड़ा, कमला लूणिया, शर्मिला जैन निलीमा लडढा, उर्मिला खंडेलवाल सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here