जननायक जनता पार्टी के 5वे स्थापना दिवस के अवसर भिवानी में आयोजित होगी विशाल जनसभा : जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया

0
283
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद ! जननायक जनता पार्टी के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने विचार प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि, गरीबों, किसानों व मजदूरों के मसीहा एवं 36 बिरादरी के नेता एवं जननायक चौधरी देवी लाल जी के सिद्धांतों एवं नीतियों को दृढ़ता एवं प्रभावशाली ढंग से जन जन तक पहुंचाने के लिए जननायक जनता पार्टी के 5वे स्थापना दिवस के अवसर पर भिवानी में आगामी 9 दिसंबर 2022 को विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए हम सबको एकजुट होकर दृढ़ता से अपना दायित्व निभाना है और ज्यादा से ज्यादा तादाद में भिवानी पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।

आज दिनांक 1 दिसंबर 2022 को, आगामी 9 दिसंबर 2022 को भिवानी में होने जा रही विशाल जनसभा हेतु अलग-अलग विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित हुए, यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया की अध्यक्षता में हुए ये कार्यक्रम पृथला हल्का अध्यक्ष जग्गी मेंबर द्वारा, बल्लभगढ़ हल्का अध्यक्ष दीपक चौधरी द्वारा एवं तिगांव हलका अध्यक्ष अमर नरवत द्वारा किए गए। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जिला प्रभारी अंतराम तंवर व सह प्रभारी सुबे सिंह बोहरा ने “जन सम्मान रैली” कार्यक्रम का कार्यभार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर सोंपा व और आशा जताई कि फरीदाबाद नगरी से आगामी 9 दिसंबर को एक विशाल जनसमूह भिवानी के लिए रवाना होगा व वहां आयोजित पांचवें स्थापना दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

जननायक जनता पार्टी के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने आगे कहा कि, रैली की तैयारियो को लेकर फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साह है और फरीदाबाद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस विशाल जनसभा को यादगार बनाने हेतु उच्च स्तर पर कार्य करने में जुट गए हैं और 2024 में माननीय दुष्यंत चौटाला जी को हरियाणा सरकार का मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने हेतु कार्यरत है तथा जननायक जनता पार्टी का स्तर प्रदेश से ऊंचा उठाकर जल्द से जल्द राष्ट्रीय-स्तर करना है।

इन कार्यक्रमों में अरविंद भारद्वाज, ठाकुर राजाराम, कृष्ण जाखड़, माणिक मोहन शर्मा, नलिन हुड्डा, अनिल भाटी, अनिल खुंटेला, रिछपाल लांबा, जसबीर सिंह, हरमीत कौर, अजय मित्तल, प्रेम सिंह धनखड़, रविंद्र पाराशर, सनी पाराशर, विकास, भारत यादव, प्रदीप चौधरी, जेपी चौधरी, संदीप कपासिया, गगन अरोड़ा, निशांत रस्तोगी व गांवो की सरदारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here