11 केवी स्विटचिंग सिस्टम सबस्टेशन हार्डवेयर पर सर्कल कमेटी के आव्हान पर कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया

0
480
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद न्यूज़, 08 जून 2022 : प्रदेश में जारी संघर्षों की अग्रिम कड़ी में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन की सर्कल कमेटी के आव्हान पर आज एनआईटी स्तिथ 11 केवी स्विचिंग सिस्टम सब स्टेशन हार्डवेयर पर सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को मुखरूप से संबोधित करने प्रदेश के महासचिव सुनील खटाना पहुँचे और उन्होंने बताया कि प्रदेश के तमाम सर्कलों में एचएसईबी वर्कर यूनियन के जारी कर्मचारीयों के चुनावों की श्रृंखला एवम फरीदाबाद सर्कल में आगामी होने वाले प्रदेशस्तरीय 25 वां प्रान्तीय कर्मचारी अधिवेशन जो 23 व 24 सितम्बर 2022 को फरीदाबाद सर्कल में होने जा रहा है और यह ऐसा पहली बार एक ऐतिहासिक मौका होगा यानी फरीदाबाद के तमाम बिजली कर्मचारियों के लिये सौभाग्य का अवसर होगा जिसमे एचएसईबी वर्कर यूनियन का हर एक जुझारू सिपाही अपने संगठन का यह प्रान्तीय अधिवेशन एक 25वें सिल्वर जुबली के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाने जा रहे हैं । इसके साथ साथ एचएसईबी वर्कर यूनियन के राज्यस्तरीय चुनाव को लेकर चर्चा की गयी । कार्यक्रम के अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिषद के नेता सतीश छाबड़ी, ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी, एनआईटी के प्रधान विनोद शर्मा, बल्लभगढ़ के प्रधान कर्मवीर यादव, ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार से कर्मचारी अपनी स्वेछा से आस्था जाहिर करते हुए संगठन का दामन थाम रहे हैं और हाल ही में हुए सबडिवीजनों के चुनावों में सर्वसम्मति जो पदाधिकारी चुने गए है । वह संगठन में सभी कर्मचारियों की अटूट एकता की मिसाल को और मजबूती के साथ दर्शाता है । ठीक उसी प्रकार से आगामी के चुनावों में भी कर्मचारी बिना किसी विरोध के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करायेंगे । और हमारे लिये यह बेहद सौभाग्य का मौका होगा जो हमे 25वें प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेशभर से आये कर्मचारी साथियों की अगुआई करने व सेवा करने का ऐसा अवसर प्रदान होगा । बैठक के इस मौके पर यूनिटों के सचिव जयभगवान, बृजपाल तंवर, मदनगोपाल शर्मा सहित भारी संख्या में बिजली कर्मचारी उपस्तिथ रहे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here