मां तो मां होती है चाहे वे अपनी मां हो, किसी दूसरे की मां हो या जगत मां हो- राजेश भाटिया

0
325
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रों के आरंभ पर भव्य पूजा अर्चना की गई। इस दौरान प्रधान राजेश भाटिया सहित अन्य मंदिर कमेटी सदस्यों ने महामाई का गुणगान किया और समाज में सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में ज्वाला जी से आई हुई अखंड ज्योत द्वारा मुख्य अतिथि किशन खन्ना द्वारा ज्योत प्रचण्ड की गई। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और नवरात्रों के नौ दिन देशभर में उत्सव के रूप में मनाए जाते है, मंदिरों व घरों में माता की पूजा अर्चना, चौंकी व जगराते होते है और जो श्रद्धालु सच्चे मन से नौ दिन मां की अराधना करता है, उसके सभी दुख दर्द दूर हो जाते है। भाटिया ने कहा मां तो मां होती है चाहे वे हमारी अपनी मां हो, किसी और की हो या जगत मां हो, इस मौके पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई जो कि मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर मार्किट में घूमती हुई मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और मां की अराधना की।

इस शुभ अवसर पर मंदिर के चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, किशन खन्ना, राजेश आहूजा, जनक भाटिया, रजनी खन्ना, शैला कपूर, अजय शर्मा, भव्य मलिक, भरत कपूर, सचिन भाटिया, जानवी भाटिया, प्रेम बब्बर, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, ध्रुव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, ध्रुव आचार्य, मयंक डंग, ध्रुव शर्मा, प्रेम बब्बर, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, आशीष आशी, जतिन गांधी, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, राहुल मक्कड़, अनुज नागपाल, जतिन मलिक व स्कूल की अध्यापिकाओं में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, निशि अदलखा, प्रवेश भाटिया, मोनिका, रजनी बजाज, अनु भाटिया, इंदु देशवाल, नीलम सचदेवा, नीतू भाटिया, नूपुर, चाहत, रेखा वाधवा, रेखा जोहरा, सीमा भाटिया, श्वेता कौर, अशोक बैसला, विकास शर्मा, राकेश मेहंदीरत्ता, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, एसीपी दर्शन लाल मलिक, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, विशाल भाटिया व अन्य अतिथिगण शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here