Faridabad News, 06 Dec 2021: से ० 12 स्थित खेल परिसर में, एलाइट फाउंडेशन ने जाट संस्था ( प्याली चौक, एन ० आई ० टी ०, फरीदाबाद ) ओर रोटरेक्ट क्लब ऑफ डेविम ( एन ० आई ० टी ० 3, फरीदाबाद ) के संयुक्त तत्वावधान में, वर्ल्ड डिसएबिलिटी डे के उपलक्ष में, ” एलाइट स्पेशली एबल्ड राइडर ” के नाम से सी० एफ० टी० स०, रोड शेफ्टी आदि के सहयोग से, ट्रेफिक के नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देशय से एक ट्रैफिक अवेयरनेस राइड का आयोजन किया।
इस राइड का शुभआरंभ जाट संस्था प्याली चौक के प्रधान श्री दलजीत सिंह मोर जी, वरिष्ठ उप प्रधान श्री नरेश नरवाल जी, श्री रामचंद्रा शोहाग कोषाध्यक्ष, श्री रामफल पनघल सह महासचिव व श्री सुरेश चंद मलिक जी ने अपने शुभ हाथों से सभी राइडरो को फूल माला पहना कर किया। इस मौके पर जाट संस्था के प्रधान श्री दलजीत सिंह मोर जी ने कहा कि हमेसा ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए ।
इस मौके पर एलाइट स्पेशली एबल्ड विंग (एलाइट फाउंडेशन) के अध्यक्ष मो० असलम ने बताया कि यह ट्रैफिक अवेयरनेस राइड दिव्यांगो के द्वारा अपनी रेट्रो फिटिड स्कूटी के माध्यम से निकली जा रही है जिसमे लगभग 30 दिव्यांग साथी सामिल हे और इन दिव्यांग साथीयो को राइड के दौरान वॉलिंट्री सपोर्ट के रोटरेक्ट क्लब ऑफ डेविम के अध्यक्ष श्री मोहित और सचिव मिलन शर्मा के नेत्रित्व में वॉलिंटियर्स भी इस राइड में शामिल हुए। मो ० असलम जी ने बताया कि उनकी इस राइड में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस से ० के S.H.O. व उनकी टीम भी बदरपुर बॉर्डर तक हमारी इस राइड मे शामिल रही है
“एलाइट स्पेशली एबल्ड राइडर ” राइड के अध्यक्ष मो रहीश शेफी ने बताया की इस राइड में सभी राइडरो ने अपनी दिव्यांगता दिखा कर ये मेसेज दीया कि ट्रैफिक के नियमो का पालन करके ही दिव्यांगता से बचा जा सकता है, यह राइड से ० 12 खेल परिसर से शुरू हुई व बाटा फ्लाई ओवर से u टर्न लेकर , मैन मथुरा रोड से बदरपुर बॉर्डर के रास्ते इंडिया गेट होते हुए लोधी रोड स्थित मिनी मार्केट पहुंची जहा कांग्रेस पार्टी से दिल्ली स्टेट वाइस प्रेसिडेंट श्री अभिषेक दत्त जी ने राइड का फूल माला के साथ स्वागत किया व लोगो को ट्रैफिक के नियमो के बारे में बताया। उन्होने कहा कि 2016 से अब तक दिव्यांगता के आंकड़ों में 65% बड़ोत्री सिर्फ और सिर्फ रोड ऐक्सिडेंट के कारण हुई है यह राइड श्याम 5 बजे लोधी रोड से वापस फरीदाबाद के लिए रवाना हुई और रात्रि 7 बजे वापस से ० 12, खेल परिसर पहुंची। इस पूरी राइड ट्रैफिक ताओ और CFTS के कार्यकर्ता भी हमारे साथ रहे जिन्होंने से ० 12 खेल परिसर सहित हर रेड लाइट पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगो ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया।