आम आदमी पार्टी ने बीके चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूका

0
1364
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Aug 2019 : आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को बीके चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूका। अमर शहीद मंगल पांडे के विषय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए सीएम से माफी मांगने की अपील की। जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भाटी एवं आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में लोकसभा अध्यक्ष जोगिंनदर वशिष्ठ, जिला सचिव विनोद भाटी, बडखली विधान सभा अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, महिलाा जिला अध्यक्ष गीता शर्मा, सुमन वशिष्ठ,वीणाा वशिष्ठ,लोकेश अग्रवाल, पूणम झा, डॉ शक्ति शर्मा,प्रमोद शर्मा, सोहन राज, सहित टीम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भाटी एवं धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जो मुख्यमंत्री देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों का सम्मान करना नहीं जानता, वो प्रदेश की बागडोर क्या संभालेगा। उन्होंने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता से माफी मांगने की अपील की और कहा कि मुख्यमंत्री को इतनी समझ नहीं है कि वो क्या बोल रहे हैं। वो एक जिम्मेदार नागरिक हैं और खुद ही इस तरह का वक्तव्य बोल देते हैं,इससे जाहिर होता है कि उनमें समझ की कमी है। उनकी इसी नासमझी को प्रदेश के आला अधिकारी भी जानते हैं, इसलिए पूरे प्रदेश में अफसरशाही कायम है। फरीदाबाद के वर्तमान हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि फरीदाबाद को क्राइम सिटी के नाम से जाना जाने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here