Faridabad News, 25 March 2019 : एनआईटी विधानसभा 86 स्थित सेक्टर 23 संजय कालोनी और सैक्टर 52 के निवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी आभास चंदीला को सैक्टर 23 में ज्ञापन सौपा इस मौके पर रघुवर दयाल, भीम यादव, मनीष यादव, राज भगेल, मंजीत सिंह, राजकुमार, सचिन तंवर, संजीव कुशवाह, अमरजीत, राजपाल दहिया व अनूप ठाकुर आदि मौजूद थे।
ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने बताया कि एनआईटी विधानसभा 86 स्थित सेक्टर 23 संजय कॉलोनी और सेक्टर 52 के बीच की सडक जिस पर रोजाना लगभग दस हजार निवासियों का रोजाना आवागमन है जो कि 1980 से सरकारी रिकाड्र्स में है। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा ही पक्की सडक बना कर व सीवर लाइन डाल कर दी। फिर 1994 के बाद नगर निगम फरीदाबाद ने सेक्टर 52 के नक्शे में उस सडक पर प्लाट काट दिए। जिसकी वजह से कलोनी के हजारो निवासी कोर्ट में चले गए और लोअर व सेशन कोर्ट में जीत गए। बावजूद इसके नगर निगम फरीदाबाद की दादागिरी से उस सडक पर इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम रोका हुआ है व इस सडक को तोडने के लिए बल का प्रयोग भी कर रहा है।इसी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी आभास चंदीला से मिला ओर उन्हे सारी स्थिति से अवगत कराया। आभास चंदीला ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ हम और हमारी आम आदमी पार्टी हर मुमकिन लोकतांत्रिक तरीके से कॉलोनी वासियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खडे हैं।आभास चंदीला ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के न्याय के लिए हमेशा खडी रहेगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी इसका हम वादा करते है।