Faridabad News, 06 May 2019 : ‘केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ द्वारा कक्षा 10 वी के नतीजे घोषित किए गए | जिसमे सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंको से सफलता अर्जित कर सभी को किया गौरवान्वित|
विद्यालय की छात्रा आँचल सिंह ने 98% अंक प्राप्त करके फरीदाबाद में ‘सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया| इन्होने इंग्लिश में 95 , हिंदी में 99, मैथ्स में 96 , कंप्यूटर में 100 , सामाजिक विज्ञानं में 95 तथा साइंस में 95 अंक प्राप्त किए | स्नेहिल शाह ने 95% अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान ग्रहण किया इन्होने इंग्लिश में 92 , हिंदी में 93, मैथ्स में 100 , कंप्यूटर में 99 , सामाजिक विज्ञानं में 84 तथा साइंस में 92 अंक प्राप्त किए तथा इशिता ने 94% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया इन्होने कंप्यूटर में 99, इंग्लिश में 95 , हिंदी में 95, सामाजिक विज्ञानं में 95 तथा साइंस में 91 अंक प्राप्त किए | चाहत व अबीर ने 93 % अंको के साथ चौथा स्थान ग्रहण किया तथा उर्वशी ने 92% अंको के साथ पांचवा स्थान ग्रहण किया | 98 % विद्यार्थियो ने अलग-अलग विषयो में 97 % व उससे अधिक अंक प्राप्त किये | सामाजिक विज्ञानं में आँचल, उर्वशी, चाहत , इशिता ने 95 अंक प्राप्त किये व अंग्रेजी में ९५, कंप्यूटर में 100 , हिंदी 99 अंक प्राप्त करते हुए आँचल टोपर रही तथा मैथ्स में 100 व साइंस में 97 अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया |
इस शुभ अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना तथा प्रधानाचार्या श्री मती मधु पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियो के परिश्रम व अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने की सरहाना की |
सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना ने टी० जी० टी० विभाग के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस सफलता का श्रेय दिया तथा 100 % रिजल्ट प्राप्त करने की शुभकामनाएँ भी दी व कक्षा 10 वी मे सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना भी की |