आप नेता संतोष यादव ने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से करवाया फ्री ऑक्सीजन जांच केंद्र का उद्घाटन

0
1382
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Aug 2020 : आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 विधानसभा फरीदाबाद के पूर्व प्रत्यासी और प्रवासी नेता संतोष यादव ने माननीय दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देश और राज्यसभा सांसद व हरियाणा के संयोजक डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में एन आईटी 86 विधानसभा के वार्ड 6,वार्ड 9,और वार्ड 3 में फ्री ऑक्सीजन जांच केंद्र का उद्घाटन किया।इससे पहले एन आईटी 86 विधानसभा के गांव पाली,गांव बागड़ी,गांव मोहताबाद में और सेक्टर 55 और सेक्टर 56 में फ्री ऑक्सीजन जांच केंद्र का उद्घाटन किया जा चुका है।अब तक एन आईटी 86 विधानसभा में 12 जगह फ्री ऑक्सीजन जाँच केंद्र खोले गए हैं।इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि माननीय राज्यसभा सांसद व हरियाणा के संयोजक डॉ. सुशील गुप्ता ने गांव से फ्री ऑक्सीजन जांच केंद्र की सुरुवात की थी और इसी संख्या को आगे बढ़ाते हुए आज डॉ. सशिकान्त कुशवाह,वीरसेन शर्मा,रत्नेश राजपूत, सुरेंद्र गंगवार,संजय कुमार कार्यालय पर फ्री ऑक्सीजन जांच केंद्र खोला गया है ,और आगे अभी बूथ स्तर तक 53 और खोले जाएंगे क्योकि कोरोना काल मे जंहा सत्ता पक्ष कोरोन्टाइन है और आम जनता दुःखी है वही आम आदमी पार्टी जनता के बीच पहुचकर मदद कर रही है।संतोष यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर फ्री ऑक्सीजन की जांच करेंगे क्योंकि आम जनमानस जागरूकता के अभाव में ऑक्सीजन की जाँच नही करवा पाता है जिससे गंभीर बीमारी का खतरा रहता है।इसलिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूरे भारत के प्रत्येक राज्य में बूथ स्तर तक ये योजना चलाई है जिसका फायदा हरियाणा में फरीदाबाद की जनता को मिलेगा।इस मौके पर सैकड़ों युवाओं, बड़े बुजर्गों, बच्चे और महिलाओं के आम आदमी पार्टी के ऑक्सिमित्रों ने ऑक्सीजन की जांच की और आगे भी एन आईटी 86 विधानसभा के प्रत्येक गांव और वार्ड के बूथ स्तर तक जांच के केंद्र खोले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here