नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता राकेश भड़ाना का आप नेताओं ने किया स्वागत

0
877
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता राकेश भड़ाना का बडखल विधानसभा क्षेत्र में आप नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी मौजूद रहे। इस दौरान राजेंद्र शर्मा व हरेंद्र भाटी सहित आप नेताओं ने श्री भड़ाना का मुंह मीठा कराया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और हरियाणा संगठन ने राकेश भड़ाना को प्रदेश प्रवक्ता बनाकर एक बेहतर निर्णय लिया है क्योंकि राकेश भड़ाना एक सुलझे हुए और जन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का काम करते आए है और उनकी नियुक्ति से संगठन को और मजबूती मिलेगी वहंी जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने भी राकेश भड़ाना की नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि फरीदाबाद संगठन में इस नियुक्ति से एक नए उत्साह की लहर दौड़ गई है और राकेश भड़ाना सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है और अब वह फरीदाबाद की जनता की समस्याओं की आवाज प्रमुखता से उठाएंगे। इस अवसर पर आप नेता भूपेेंद्र नागर, हंसराज दायमा, चंचल तंवर, देवराज, चन्द्रपाल, जोगेंद्र चन्देला, बलबीर सिंह, आर. के जैन , सूरज नेहरा सहित अनेकों आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here