चौ. अभय सिंह चौटाला 21 जुलाई को इनैलो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे : देवेन्द्र सिंह चौहान

0
887
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 July 2019 : आज इनेलो जिला कार्यालय सेक्टर 11 में इनैलो पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें देवेन्द्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 21 जुलाई रविवार को चौ. अभय सिंह चौटाला जी 12 बजे गांव कौराली तिगांव विधानसभा क्षेत्र तथा 4 बजे बन्नू धर्मशाला जवाहर कालोनी एन आई टी विधानसभा क्षेत्र में इनैलो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर उन्होंने इनैलो कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई। उन्होंने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार का सबका साथ – सबका विकास का नारा भी ढकोसला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मात्र 85 रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है व किसानों पर जले पर नमक छिड़कने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि डीज़ल, खाद, दवाई व मेहनत की कीमत लगातार बढ़ रही है, इससे किसान व कमेरा वर्ग भाजपा सरकार से नाराज हो गया है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान व कमेरा वर्ग भाजपा सरकार को हराने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि किसान व कमेरा वर्ग अब इनैलो पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता एक बार फिर इनैलो के उम्मीदवारों को जिताने का कार्य करेगी।

इस मौके पर जिला प्रचार सचिव प्रेम सिंह धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा उम्मीदवारों को हराने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ा गया था अब विधानसभा चुनाव क्षेत्रीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा। हरियाणा की भाजपा सरकार ने नोजवानों को रोजगार देने के बजाय बेरोजगारी बढ़ाई है, हरियाणा सरकार में लाखों पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार बेरोजगारों को झूठे जुमले देने का कार्य कर रही है व खाली पदों को नही भर रही है। भाजपा सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। धनखड़ ने कहा कि इस सरकार में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सीवर जाम, टूटी सड़कें इस सरकार के द्वारा किए गए विकास की कहानी है भाजपा सरकार आज तक रही सभी सरकारों में सबसे भृष्ट सरकार साबित हो गई है। भाजपा सरकार में कानून की हालत खस्ता है तथा हर दिन हत्या, लूट खसोट, मारपीट, चैन स्नैचिंग की घटनाएं आम बात हो गई हैं। अब जनता आने वाले विधासभा चुनाव में भाजपा सरकार को चलता करेगी व इनैलो पार्टी की सरकार बनाने का कार्य करेगी।

इस मौके पर देवेन्द्र सिंह चौहान, कुमारी जगजीत कौर, जोध सिंह वालिया, प्रेम सिंह धनखड़, देवेन्द्र सिंह तेवतिया, नरेन्द्र अत्री, उमेश भाटी, अजय भड़ाना, विष्णु सूद, हनुमान सिंह खींची, जीत सिंह डागर, रामशरण रौतेला, सुरेश मोर, ठाकुर दुर्गपाल रावत, धर्मेन्द्र कुमार, चमन लाल, धर्मपाल दलाल, सुमेश चंदीला, गगन सिंह सिसोदिया, बच्चू सिंह तेवतिया, दान सिंह नरवत, चुन्नी लाल बांगा, डा. हेम शर्मा, संजय पांचाल, संजय पृथला, ओमदत्त नागर, किशन लाल बजाज, त्रिलोक तेवतिया, नरेश डागर, सूरज आर्य, भूपेन्द्र सिंह, रेखा चौहान, ठा. सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र भड़ाना, जोगिंद्र मलिक इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here