Faridabad News, 19 Feb 2019 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई ने आज एनआईटी फरीदाबाद में संत गुरु रविदास जयंती पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर जयंती मनाई। इस अवसर पर एनआईटी फरीदाबाद नगर के नगर अध्यक्ष प्राध्यापक सरोज कुमार ने कहां की हमें संत गुरु रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए हमारे कर्म निश्चित तौर पर अच्छे होने चाहिए किंतु इसके साथ हमारा मन भी पवित्र होना चाहिए हमारे मन में किसी के भी प्रति नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए यही जीवन में आगे बढ़ने का एवं तरक्की करने का मूलमंत्र है जिसे गुरु रविदास जी ने अपने व्यवहार से एक पंक्ति में बयान किया है —
*मन चंगा तो कठौती में गंगा*
छात्र नेता आदित्य मौर्य ने कहा कि आज के भागदौड़ वाले जीवन में हर तरफ प्रतिस्पर्धा का दौर है जिस में जाने अनजाने हमारे मन में कहीं ना कहीं नकारात्मक भाव घर कर जाते हैं जो हमारे दुखों का एवं परेशानी का कारण बनते हैं यदि हम अपने कर्मों में श्रेष्ठता लाएंगे एवं अपने मन को नकारात्मक भावों से दूर रखते हुए सकारात्मकता की तरफ चलेंगे तो निश्चय ही सफलता हमारे कदम चूमेगी।