February 22, 2025

अभाविप ने आगामी वर्ष के लिए डीएवी शताब्दी कॉलेज में की इकाई घोषित

0
423684239512222
Spread the love

फरीदाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा ने डीएवी शताब्दी कॉलेज में आगामी वर्ष 2023-24 के लिए की गई। इकाई घोषणा जिला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो लगातार 365 दिन छात्र हित के साथ-साथ कैम्पस में रचनात्मक और सामाजिक जीवन की बेहतरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर निरन्तर कार्य करता हैं। किया जिसमें डीएवी शताब्दी कॉलेज ईकाई अध्यक्ष सुमित तंवर को बनाया गया। इकाई उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, साहिल, भुवेश मखेजा, इकाई मंत्री वर्षा, ज्वाइन सेकेट्री कृष्णा कौशिक, बलराम ठाकुर, आशीष नागर, गतिविधि आयाम एसएफडी संयोजक अंकित, खेल आयाम संयोजक हिरानाथ, राष्ट्रीय कलां मंच संयोजक सलोनी, डिपार्टमेंट अध्यक्ष बीबीए तृतीय वर्ष अमन, बीए द्वितीय वर्ष गौरव, बीकॉम तृतीय वर्ष अभिषेक, बीएससी प्रथम वर्ष लक्ष्मण, बीए द्वितीय वर्ष अंकित शर्मा, लक्ष्य शर्मा बीसीए प्रथम वर्ष बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य डीएवी शताब्दी कॉलेज ईकाई गरिमा, तन्नू, खुशबू, मोंटी, गौरव, को बनाया गया। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि हम आशा करते हैं कि आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता छात्र हित, राष्ट्र हित के लिए कार्य करेंगे, इस अवसर प्रांत संयोजक सोशल मीडिया रवि पाण्डेय, विभाग संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमन परासर, नगर मंत्री दिव्यांश एवं अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *