अभाविप ने मनाया 74 वां स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रम का किया आयोजन : अभाविप

0
580
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 July 2022 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 वें स्थान दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन जिला फरीदाबाद इकाई ने एनआईटी नगर के राजकीय आदर्श संस्कृति वशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 55 में ड्राइंग पेंटिंग एवं जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। अभाविप जिला मीडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय युवा अभाविप के 74 में स्थापना दिवस के उपलक्ष में शहर में अलग-अलग स्थानों ड्राइंग पेंटिंग कंपटीशन जनरल नॉलेज प्रतियोगिताएं, वृक्ष मित्र अभियान के तहत सैक्टर 25 खेड़ा गांव में 350 पौधारोपण, नोटबुक बैंक के तहत जिला एसएफएस द्वारा बल्लबगढ़, ओल्ड फरीदाबाद एवं एनआईटी नगर में में विभिन्न सेवा वस्ती में बस्ती की पाठशाला के तहत नोटबुक वितरण, कार्यक्रम का आयोजन किया गया रहा है। राष्ट्रीय विधार्थी दिवस के उपलक्ष में सेक्टर 55 आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ड्राइंग पेंटिंग कंपटीशन एवं जनरल नॉलेज क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। मंच संचालन राष्ट्रीय कला मंच जिला सह संयोजक आदित्य मौर्य ने किया। मुख्य अतिथि श्रीमान सतेन्द्र सौरोत पूर्व प्रांत अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा, प्रांत प्रमुख राष्ट्रीय कला मंच डॉक्टर भूपेंद्र मल्होत्रा, जिला संयोजक गायत्री राठौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला प्रमुख सरोज कुमार ने किया कार्यक्रम में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गायत्री राठौर ने उपस्थित प्रतिभागियों को विद्यार्थी परिषद के बारे में अवगत कराया। पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्रीमान सतेन्द्र सौरोत जी ने युवाओं को विद्यार्थी परिषद के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शिक्षा एवं समाज के साथ मिलकर सामाजिक निरंतर कार्य कर रहा है। प्रांत प्रमुख राष्ट्रीय कला मंच डॉक्टर भूपेंद्र मल्होत्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख सरोज कुमार सभी प्रतिभागियों एवं आए हुए अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर नगर मंत्री संचित शर्मा जिला संयोजक स्टूडेंट फॉर सेवा छविल शर्मा, सह संयोजक दीपक भारद्वाज, ओल्ड नगर संयोजक संयोजक रमन पाराशर, बल्लभगढ़ नगर मंत्री अमन दुबे, युधिस्ठिर, कनिका, आरती, आदित्य, श्रेया, सूरज प्रधान, सुमित, समेत अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here