छात्र हितों की मांग लेकर वाईएमसीए विश्वविद्यालय पर अभाविप ने किया प्रदर्शन

0
538
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Nov 2021: अभाविप फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने छात्र हितों की मांग लेकर जेसी बॉस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद पर अभाविप ने किया प्रदर्शन। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने कहा की छात्र आनलाईन एक्जाम की मांग कर रहे हैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रों के साथ खड़े है। हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय कैंपस को भी ऑफलाइन शुरू किया जाए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत ने कहा कि जेसी बॉस विश्वविद्यालय वाईएमसीए विश्वविद्यालय को सुचारू रूप से खोला जाए। अभाविप मांग करती है कि विश्वविद्यालय को पुनः जल्द से जल्द ऑफलाइन माध्यम से खोला जाए एवं प्लेसमेंट सेल सुचारू रूप से शुरू की जाए ताकि छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। जिला संयोजिका प्रीति नागर आज जहां सभी स्कूल भी सुचारू रूप से शुरू हो चुके हैं तो विश्वविद्यालय क्यों नहीं? विश्वविद्यालय को सुचारू रूप से खोला जाना चाहिए। छात्र नेता दिव्यांशु जेसी बॉस विश्वविद्यालय ने बताया जेसी बॉस विश्वविद्यालय कुलपति डॉ राज नेहरू से छात्र प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर मांग रखी है कि छात्रों को ऑनलाइन मोड में एग्जाम कराई जाए। एवं जल्द से जल्द विश्वविद्यालय कैंपस को ऑफलाइन माध्यम से शुरू किया जाए। गायत्री राठौर का कहना है कि छात्रों की मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द नहीं मांगेगी तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर गौतम भड़ाना, दीपक भारद्वाज, गायत्री, कनिका, रवि पाण्डेय, छविल शर्मा, संचित, रोहित, अमन दुबे, शुभम शर्मा, जैनेश चौहान, राहुल, समेत अनेक कार्यकर्ता एवं विश्विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here