Faridabad News, 27 June 2019 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने नेहरू कालेज में चलाया हस्ताक्षर अभियान। एबीवीपी के जिला संयोजक राहुल राणा ने बताया कि अबकी बार एमडीयू ने अपने सभी कॉलेजों के सभी कोर्स की फीस में 2000 से &3000 की वृद्धि हुई है। आटर्स की सभी कक्षाओं में पहले एडमिशन फीस के रूप में लगभग 4400 रुपये लिए जाते थे लेकिन इस सत्र से लगभग 2600 रुपये की बढ़त करते हुए लगभग 6900 रुपये देने होंगे। वहीं विज्ञान की स्नातक कक्षाओं में लगभग 4400 रुपये फीस देनी पड़ती थी लेकिन इस सत्र से 7000 रुपये फीस देनी होगी कॉमर्स की स्नातक कक्षाओं में &4000 रुपये फीस देनी पड़ती थी लेकिन इस सत्र से सभी में 6000 रुपये फीस देनी होगी। बीसीए की पहले 5620 रुपये फीस देनी पड़ती थीं लेकिन अब 8459 रुपये देनी होगी औऱ बीबीए की पहले 5020 रुपये देनी होती थी लेकिन अब 7419 रुपये देनी होगी एमडीयू प्रशासन द्वारा सभी कोर्सों की फीस में 2000 से 3000 की वृद्धि की गई है। उसे लेकर कालेज कैम्पस में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष कंचन डागर, E.C मेंबर विश्वात्मा मिश्रा, नगर मिडिया प्रमुख रवि पाण्डेय, शिवदत्त भारद्वाज, छविल शर्मा, आदि अनेक कार्यकर्ता मोजुद रहे।