एबीवीपी नेहरू कॉलेज इकाई ने मनाया मतदाता दिवस

0
1773
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 25 Jan 2019 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेहरू कॉलेज इकाई ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। गौरतलब है कि 25 जनवरी को हर साल देश में मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य देश के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना और 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित करना है। इसी क्रम में कॉलेज की एबीवीपी इकाई द्वारा क्लास में जाकर युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया जिसका नेतृत्व छात्रसंघ अध्यक्ष कंचन डागर ने किया, कंचन ने अपने संबोधन में कहा कि “हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के युवा हैं व हमें अपने मतों का सही प्रयोग करना चाहिए।”
इस मुहीम के लिए कॉलेज द्वारा ब्रांड एम्बेसडर के रूप में छात्रसंघ अध्यक्ष कंचन डागर व एबीवीपी छात्र नेता आदित्य मौर्य को चुना गया। इस मौके पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष आकांक्षा डागर, सह सचिव ज्योति पाल, प्रियांशु, कोमल,रवि पांडे, आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here