Faridabad News : आरोपी दीपक पुत्र सुनील निवासी पुराना पुल पार गांव लखना थाना बकेवर जिला इटावा हाल किराएदार टीटू कॉलोनी थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद व आरोपी अमरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी गांव फतेहपुरा थाना बकेवर जिला इटावा यूपी दोनों मिलकर रात के समय फरीदाबाद से गाड़ियां चोरी करते थे और उन गाड़ियों को ले जाकर फिरोजाबाद में कबाड़ी इमरान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी उत्तर प्रदेश वाली गली नंबर 4 जाटव पुरी सैयद गंज फिरोजाबाद को बेचते थे जो आरोपी दीपक व इमरान मुकदमा हजा में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं वह आरोपी अमरेंद्र को प्रोडक्शन वारंट पर इटावा जेल से आने पर गिरफ्तार कर दिनांक 30-1-18 को जुडिशल भेजा गया मुकदमा हजा में गाड़ियां बरामद हो चुकी हैं रिपोर्ट सेवा में पेश है