Faridabad News, 25 Aug 2019 : मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर को फूलों व रंग बिरंगी रोशनी से खासतौर पर सजाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केबीनेट मंत्री विपुल गोयल,विधायक सीमा त्रिखा, कार्यक्रम अध्यक्ष डाक्टर अमित भल्ला, मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी, एच.के बतरा, शमी कपूर, पं रमणीक प्रभाकर, जेठानंद कपूर, सतेंदर भड़ाना, प्रेम चन्द गोयल ( अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद्), आर के चिलाना, जोध सिहं वालिया डाक्टर प्रशांत यादव, अतुल त्रिखा, राकेश अग्रवाल, सुरेश बंसल, संत गोपाल गुप्ता, वासदेव अरोड़ा, गोपाल कृष्ण धवन,हरभजन सिहं बेदी, नरेश गोसाईं, वी एस डागर, कवंल खत्री, जोगेंदर चावला, जगन्नाथ जी, महंत कैलाशनाथ जी,महंत अर्जुन गिरि जी, महंत लक्ष्मी नारायण, पं आचार्य संतोष जी महाराज उपस्थित थे। इस अवसर पर केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने पशुपति नाथ मंदिर व चन्द्रयान की झांकी की प्रंशसा करते हुए कहा कि श्री बांके बिहारी मंदिर में भगवान और विज्ञान का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि श्रीकृष्ण के आर्दश अपनाकर ही शांति की प्राप्ति की जा सकती है। इस मौके पर विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने पांडाल में उपस्थित भारी संख्या में भक्तों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। इस मौके पर महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि देश में शांति व भाईचारा कायम रहे तथा देश दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करे। उन्होनें कहा इतने बड़े आयोजन को कराने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद किया जिन्होनें इसे पूरा कराने में तन,मन और धन से सेवा की है। इस अवसर पर कालिदास गर्ग (विश्व हिन्दू परिषद्), जगदीश शर्मा, सुनील सचदेवा, सचिन शर्मा ( मजदूर नेता), हरदेव सिहं तथा डाक्टर अशोक पाराशर, रमेश सहगल, श्री राम तलवार, सुरेश दहिया, राजकुमार कपूर, उमेश कोहली, गिरीश तलवार, साहिल वैद, संजय मलिक मलिक म्यूजिक इवेंट ग्रुप, श्री सनातन धर्म सभा के सरपरस्त एन एल गोसाईं अशोक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष संजय दता, सतीश अरोड़ा, राजीव दता, अमित वोहरा, राजेंद्र गुलाटी, रितेश गोसाईं, हिमांक गोसाईं, पीयूष गोस्वामी, ऋषि दत्ता, पराग शर्मा, सन्नी अरोड़ा, क्रांति सहगल, राजेश गोसाईं, सुनील मलहोत्रा, महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, प्रीति गोसाईं, चारू गोसाईं, रेखा अहूजा इत्यादी पदाधिकारियों कार्यकारणी सदस्यों के अलावा बहुत सेवादार उपस्थित थे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिव्य चैनल पर किया गया।