खोरी क्षेत्र में गुरुवार को भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई : डॉ. गरिमा मित्तल

0
923
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 29 जुलाई। नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार खोरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान गुरुवार को भी लगातार जारी रहा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीमें पूर्ण तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं और निर्धारित समय में अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह निर्धारित समय पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी और यह पूरा दिन लगातार जारी रही। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पुर्नवास के लिए आवेदन करने का कार्य भी राधा स्वामी सत्संग ब्यास में किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खोरी क्षेत्र से जिन लोगों ने अस्थाई शेल्टर होम में आने के लिए इच्छा जाहिर की थी और इन सभी को राधा स्वामी सत्संग भवन में आश्रय दिया गया है। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में किसी भी तरह की मदद के लिए सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी विकास कुमार के मोबाईल नंबर 9812469292 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here