मोदी-मनोहर की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाएं कार्यकर्ता : यशवीर डागर

0
768
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Aug 2019 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर के संयोजन में रविवार को सेक्टर-55 स्थित कृष्ण वाटिका में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भाजपा के मंडल अध्यक्षों, महिला पदाधिकारी, ब्लाक प्रमुख, पन्ना प्रमुख सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन में भाजपा कार्यंकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर यह साबित कर दिया कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और जो प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावों के दौरान देश की जनता से वायदा किया था, उस वायदे को पूरा करते हुए यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार आज देश व प्रदेश का जिस तरह विकास कर रहे है, उससे यह स्पष्ट देखा जा रहा है कि आने वाले समय में जहां भारत विश्व में मजबूत शक्ति बनेगा वहीं हरियाणा देश के विकसित प्रदेशों में शामिल होगा। डागर ने कहा कि मनोहर सरकार पहली ऐसी सरकार है, जिसने एनआईटी क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां विकास की कोई कमी नहीं आने दी। सडक़, सीवरेज व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए यहां युद्धस्तर पर कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षाे के दौरान उन्होंने एक जनप्रतिनिधि की तरह इस क्षेत्र के लोगों की सेवा की है, जब-जब वह मुख्यमंत्री से विकास के लिए मिले, तब-तब मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की ग्रांट देकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज प्याली चौक को सौंदर्यीकरण विश्वस्तर पर किया जा रहा है वहीं सीमेटिंड सडक़ें, नालों की सफाई व सीवरेज व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एकजुट हो जाएं और भाजपा के 75 पार के नारे को सार्थक करने के लिए जी जान से जुट जाए ताकि प्रदेश में चल रहे विकास के इस दौर को बदस्तूर जारी रखा जा सके। इस अवसर पर पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, रमेश कुमार, नंगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, संजीव सोम, पूर्व चेयरमैन डालचंद डागर, मुकेश डागर, संतोष धनखड़, बलजीत डागर, निरंजन पांचाल, विरेंद्र सरपंच, चरण यादव, मेहर चंद हरसाना, मनोज बडगुर्जर, आनंदराजपूत, राम यादव, उमेद डागर, मुन्ना प्रधान, जम्मनलाल शर्मा, भूषण चौधरी, राजेंद्र नेगी, भारत धनखड, हरेंद्र तोमर, रुपचंद शर्मा, शमशेर रावत, मनोज अरोड़ा, सतबीर नंबरदार, पप्पू त्यागी सहित अनेकों भाजपा कार्यंकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here