दो दिवसीय एग्जीबिशन का शुभारम्भ करने पहुंची अभिनेत्री मोनिका बेदी, आयोजकों ने मीडिया के साथ की बदसलूखी

0
1319
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रोटरी दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में 4–5 अगस्त को दो दिवसीय Live Couture Exhibition नाम से प्रदर्शनी का आयोजन आज फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित जिमखाना क्लब मे आयोजित किया गया. इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदीजिमखाना क्लब पहुंची। इसी कार्यक्रम की सूचना पिछले तीन दिन से मीडिया को दिल्ली की पीआर एजेंसी और रोटरी क्लब दिल्ली द्वारा लगातार भेजी जा रही थी की मीडिया इस दो दिवसीय प्रदर्शनी को कवरेज दे. लेकिन जब शुभारम्भ के मौके पर मीडिया के कुछ लोग वहां पहुंचे तो वहां आयोजक रजत नाम के व्यक्ति ने मीडिया से बड़े ही बेरुखे तरीके से बात की और कहा की आपको किसने बुलाया है आप अपना इन्विटेशन दिखाए और जब उन्हें ईमेल द्वारा इन्विटेशन दिखाया गया तो उन्होंने कहा की यह इन्विटेशन उन्होंने नहीं भेजा और वह इस प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक है और उन्होंने मीडिया के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस बात से गुस्साए मीडिया ने कार्यक्रम का बायकॉट करने का फैसला किया और इस कार्यक्रम से जाने का फैसला किया। वहीँ इस प्रदर्शनी में स्टाल लगाने वाले स्टाल संचालक यह सब देख मीडिया कर्मियों के पास आये और उन्होंने भी रजत नाम के इस आयोजक के गलत व्यवहार की सूचना मीडिया को दी की मोटे पैसे लेने के बावजूद आयोजकों ने एक्ट्रेस मोनिका बेदी का विसिट उनके स्टाल पर नहीं करवाया जबकि वह कुछ चुनिंदा चहेतो के स्टालस पर ही एक्ट्रेस मोनिका बेदी का विजिट करवाया जबकि उन्हें यह कहकर स्टाल्स की पेमेंट ली गयी थी की वह एक्ट्रेस का विजिट यहाँ करवाएंगे। लेकिन जब वह आयोजकों के पास गए तो उन्होंने उनकी एक बात नहीं सुनी। आयोजकों के इस रव्वैये से जहाँ मीडिया कर्मी खफा दिखाई दिए यहीं स्टाल्स लगाने वाले स्टाल संचालक भी खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here