दिल्ली पुलिस में भर्ती करने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठने वाले आरोपी को थाना आदर्श नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1217
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Dec 2020 : थाना आदर्श नगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस में भर्ती करने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठने वाले एक आरोपी को दबौचने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहचान सूरज निवासी चंपारण बिहार के रूप में हुई है।

आपकों बता दें कि शिकायतकर्ता दीपक ने पुलिस को दिनांक 17.07.2019 को दी शिकायत में बताया कि वह शामली यू.पी का रहने वाला है हाल ही में आदर्श नगर बल्लबगढ में अपने बहनोई के घर पढने के लिए पिछले 1 साल 6 महिने से रह रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर सूरज नाम के लडके के साथ हो गई थी। फेसबुक दोस्त सूरज ने शिकायतकर्ता को दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख 50 हजार रूपये आॅनलाईन खाते में डलवा लिए और शिकायतकर्ता के व्टसएप्प नं0 पर फर्जी एडमिट कार्ड भेज कर विश्वास दिलाया की तेरी नौकरी पक्की है।

थाना आदर्श नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.02.2020 को धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आदर्श नगर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मुकदमें में संलिप्त आरोपी सूरज को बेतिया बिहार से गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

थाना आदर्श नगर पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी पुलिस रिमांड पर है रिमांड के दौरान पैसों की रिकवरी की जाएगी और वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here