Faridabad News, 05 Jan 2020 : आदर्श समाज सहयोग समिति के सौजन्य से नेहरू कॉलोनी छठ पूजा पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। केदार हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने नाक, कान, गला, हृदय रोग, बाल रोग, स्त्री रोग तथा सामान्य रोगों की जाँच किया तथा आवश्यक दवाईयों का मुफ्त वितरण भी किया गया। शिविर में लगभग 300 मरीजों की जाँच की गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पं० के बी दुबे ने कहा कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षो से समाज के विभिन्न मुद्दों पर काम कर रही है जिसमें गरीब कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना, विवाह करवाना और सरकारी स्कूलों से गरीब बच्चों को गोद लेकर शिक्षा दिलवाना और शिक्षा पूरी होने पर उन्हें नौकरी दिलवाना । श्री दुबे ने बताया की जल्द ही उनकी संस्था एक मोबाइल मेडिकल वेन चलाएगी जो स्लम एरिया में जाकर गरीब लोगो का उपचार करेगी। अध्यक्ष बी के पाण्डेय ने बताया कि उनकी संस्था उन लोगो का अंतिम संस्कार करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पं० के बी दुबे, अध्यक्ष बी के पाण्डेय, एस बी दुबे, मीणा पाण्डेय, यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ० आर एन सिंह, डॉ. उमेश श्रीवास्तव, डॉ. शोभा भट्टाचार्य, गार्गी पाण्डेय, कुलदीप अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।