अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोरोना आपदा के दौरान कार्य करने वाले सभी प्रशासनिक अधिकारियों को मीटिंग में किया संबोधित

0
1067
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 June 2021 : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस आपदा काल में हमें जो दिक्कतें महसूस हुई हैं, उन पर हमें मंथन करना होगा और भविष्य के लिए सीखना होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल मंगलवार को फरीदाबाद में कोविड-19 आपदा के दौरान कार्य करने वाले जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा का कोई समय नहीं होता। कोविड-19 आपदा पिछले 100 वर्षों में सबसे बड़ी महामारी के तौर पर सामने आई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस आपदा का स्वरूप कुछ और था और इस बार दूसरी लहर के रूप में यह महामारी बड़ी तेजी के साथ फैली। उन्होंने कहा कि हमने आपदा का मुकाबला बड़ी गंभीरता के साथ किया, लेकिन इसके बावजूद हमें कुछ बिंदुओं पर नए सिरे से ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें एकीकृत नियंत्रण कक्ष विकसित करना होगा। कांटेक्ट ट्रेसिंग जैसे कार्यों के लिए हमें और अधिक सिस्टम विकसित करना होगा। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि इस आपदा में हमने काफी लोगों को खोया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट, ऑक्सीजन गैस का वितरण, जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध करवाना, लॉकडाउन को लागू करवाना सहित अनेकों ऐसे कार्य थे, जिन्हें गंभीरता के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे कई कर्मचारियों ने इस आपदा के दौरान अपना जीवन भी खोया है। उन्होंने कहा कि हमें उन पर गर्व है। इस दौरान पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह ने पुलिस विभाग द्वारा कोरोना आपदा के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आपदा में 400 के लगभग पुलिसकर्मी संक्रमित हुए और 45 पुलिसकर्मी अभी भी उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान इतने तनाव के माहौल में भी कोई शिकायत दुर्व्यवहार की नहीं आई। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के बेहतरीन तालमेल के लिए सभी अधिकारियों का धन्यवाद भी किया। मीटिंग में मंडल आयुक्त संजय जून ने सभी अधिकारियों को आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई दी। उपायुक्त यशपाल ने कोरोना आपदा के दौरान किए गए कार्यों की प्रेजेंटेशन भी दी। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में हमारे सामने कोई ऐसी स्थिति आती है तो हम उसका डटकर मुकाबला करने के लिए भी तैयार हैं। मीटिंग में डीसीपी डॉ. अर्पित जैन, डीसीपी. डॉ. निशु सिंगला, एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पुनिया सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here