Faridabad News, 15 Oct 2018 : हरियाणा सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बाजरा व धान खरीद बारे समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक ने एक एक करके जिला की सभी अनाज मंडियों में बाजरा व धान खरीद की बारीकी से जानकारी ली। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती ज्योति अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे बाजरा व धान खरीद का पूरा रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की बाजरे की खरीद अधिक से अधिक सरकारी एजेंसियों द्वारा की जानी सुनिश्चित करें। जो किसान बाजरे को आढतियो को कम दामों पर पर बेच रहे हैं । उन के कारणों की जांच करें। इसके लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन करने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला में बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान बारे भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बैठक के बाद अधिकारियों के साथ बल्लभगढ़ अनाज मंडी का दौरा किया।
बैठक में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान सहित अनाज मंडियों के नोडल अधिकारी तथा खरीद एजेंसियों तथा बाजरा व धान खरीद से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।