Faridabad News, 14 Aug 2020 : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कल प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे व परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्री युद्ध स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित होगा। जिला प्रशासन की ओर से समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार कोविड-19 के मद्देनजर सभी जरूरी सावधानियोें व सामाजिक दूरी के साथ समारोह मनाया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने शुक्रवार सायं राज्य खेल परिसर में समारोह स्थल का दौरा कर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कल सुबह समय पर पहुंचे। अपने-अपने विभागों से संबंधित सभी तैयारियों अच्छी प्रकार से पूरी कर लें। उन्होंने मुख्य स्टेज की साज-सजावट, समारोह स्थल के आसपास रंग-बिरंगे झंडे लगाने, रंगोली आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति व जनरेटर की सुविधा व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व शौचालय संबंधी जरूरी प्रबंध करने बारे कहा।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड की टुकड़ियों का नेतृत्व एसीपी धारणा यादव करेंगी तथा इसमें पुलिस विभाग की चार टुकड़ियां व एक होम गार्ड की टुकड़ी भाग लंेंगी। सरकार की हिदायतों के अनुसार इस बार समारोह में सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। समारोह का सीधा प्रसारण जिला की वेबसाइट व सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से भी किया जाएगा।