अतिरिक्त उपायुक्त ने लिया गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की जायजा

0
672
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Jan 2021 :  अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त शनिवार को सेक्टर-12 खेल परिसर के साथ लगते हैलीपैड स्थल पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस बार कोविड-19 की गाईडलाईन के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या सीमित रखी गई है। वहीं इस बार झांकियों का प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चे मास्क अवश्य लगाएं और दूरी भी बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बेरिकेडिंग, शौचालय, टैंट, मुख्य मंच, पत्रकार दीर्घा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी क्रमश: जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस बार स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी उनके घर जाकर ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सीटीएम मोहित कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here