February 20, 2025

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

0
WhatsApp Image 2024-06-27 at 3.07.41 PM
Spread the love

फरीदाबाद, 27 जून। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दसवीं एवं 12वीं पास विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी दाखिले के लिए विभाग की वेबसाइट www.techadmissionshry.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28/06/2024 है। जिसका परिणाम 3 जुलाई 2024 को घोषित किया जायगा। 4 जुलाई 2024 से 8 जुलाई 2024 तक 1st काउन्सलिंग की जयगी जिसका परिणाम 9 जुलाई को घोषित किया जयगा। 2nd काउन्सलिंग की तारीख 13 जुलाई से 15 जुलाई रहेगी जिसका परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया जायगा।

कॉलेज में 07 विषयों पर कोर्सेज कराए जाते हैं जिसमे की कुल दाखिले की 540 सीटें हैं। जैसे डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर (60 seats ), डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग (120 seats) , डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग( 60 seats) ,डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट( 60 seats), डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन(120 seats), डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन( 60 Seats), डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (60 seats) । यह डिप्लोमा 3 साल का है जो की 6 सेमेस्टर में विभाजित है। हर सेमेस्टर की फीस 1350 रुपए है और सिक्योरिटी फीस ₹1500 है जो की रिफंडेबल है।
इस संस्थान में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध है जैसे लड़कियों के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं है, प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं, प्रगति छात्रवृत्ति का प्रावधान जिसमें ₹50000 की राशि प्रति वर्ष छात्राओं को दी जाती है, अनुसूचित जाति , पिछड़ी जाति एवं क्लास टॉपर के लिए भी स्कॉलरशिप का प्रावधान, छात्रावास एवं कैंटीन उपलब्ध, ट्रांसपोर्ट सुविधा, सभी सरकारी छात्रवृत्ति सुविधा, पासपोर्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस की फ्री सुविधा, फ्री जापानी भाषा कोर्स आदि मुख्यतः हैं।

संस्थान का 100% केंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी है जिसमें अनेक छात्राओं को भारत के विभिन्न नामीग्रामी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं जैसे योकोहमा ,एस्कॉर्ट, वर्लपूल, मेट्रो हॉस्पिटल , मारुति सुजुकी ,क्यूआरजी हॉस्पिटल, हैवेल्स, हीरो मोटोकॉर्प , महिंद्रा टेक, डाइकिन ,डेल्टन केबल, विकाश ग्रुप, बेस्टबल सलूशन आदि। संस्था में फार्म भरने की निशुल्क सुविधा भी दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संस्था सेक्टर -8 में आकर संपर्क कर सकते हैं एवं 9310674544 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *